घाघरा प्रखंड के देवाकी और चपका पंचायत के तीन दिव्यांग और एक बुजुर्ग मतदाता को रविवार को पोस्टल बैलेट से होम वोटिंग कराया गया।इस क्रम में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर वैसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक नहीं जा सकते थे। चुनाव आयोग द्वारा वैसे मतदाताओं को उनके घर में ही मतदान दिलाने को लेकर यह मुहिम शुरू की गई थी। जिस निमित्त बीएलओ कर्मी द्वारा उक्त मतदाताओं की सूची प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराई गई थी।जिसके आलोक में आज जिला चुनाव टीम और बीडीओ,सीओ, बीपीआरओ के देखरेख में पोस्टल बैलट से मतदाता के घर पहुंचकर मतदान कराया गया।मतदान के बाद बैलेट को जिला भेजा गया। मौके पर उपस्थित लोगों में शंकर खेरवार, अशोक कुमार, पुलिस प्रशासन सहित कई कर्मी उपस्थित थे।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया