लोकसभा निर्वाचन 2024 के क्रम में मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्ति मतदान कर्मी यथा मतदान दल के कक्षर्मी, माइक्रो ऑवजरबर सेक्टर दण्डाधिकारी, विडीयो ग्राफर पुलिस कर्मी आवश्यक सेवा के अनुपस्थित मतदाता, वाहन चालक आदि के लिये पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराया जाना है। तद् हेतु सुविधा केन्द्र Facilitation Centre एवं पोस्टल वोटिंग सेन्टर (PVC) का अधिष्ठापित है। डाक मतपत्र द्वारा मतदान की प्रकिया के अधिकतम आच्छादन को सुनिश्चित करने के लिए प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय गुमला में मतदान सुविधा केन्द्र को दिनांक 09.05.2024 से 11.05.2024 तक पूर्वाह्न 9:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक विस्तारित किया जाता है।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया