गुमला – गुमला जिला अंतर्गत घाघरा थाना स्थित बेती पतराटोली गांव के एक कुंआ में एक शव तैराता देख बच्चों ने अपने परिजनों को बताया , फिर क्या था , उक्त घटना की खबर पूरे गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फ़ैल गया, बाद में उक्त घटना की सूचना ग्रामीणों ने घाघरा थाना पुलिस को दी , उक्त सूचना मिलते ही घाघरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार स्वयं अपने दलबल के साथ उक्त घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त कुंआ से शव को बाहर निकलवाया गया और उसकी पहचान ग्रामीणों और मृतक की बहु ने स्वयं अपने ससुर तिजवा उरांव के नाम से पहचानी करते हुए बताया की , मेरे ससुर सोमवार के संध्या में अपने गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित जुगनू टोली अपने रिश्तेदार के यहां मेहमानी गए हुए थे , और मंगलवार को वह अपने गांव आ रहे थें , गांव आने के दो रास्ते हैं यह शॉर्टकट रास्ता है , जिस रास्ते में यह कुआं पड़ता है और उक्त कुंआ में डुबने से मेरे ससुर जितवा उरांव की मौत हुई है, बाद में घाघरा थाना पुलिस ने उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया , जहां पोस्टमार्टम के बाद , आज उक्त शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं, घाघरा थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया