32.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला जिला अंतर्गत डुमरी प्रखण्ड के ग्राम जैरागी (शिवाली बगीचा) में राष्ट्रीय...

गुमला जिला अंतर्गत डुमरी प्रखण्ड के ग्राम जैरागी (शिवाली बगीचा) में राष्ट्रीय तेली साहू समाज का सम्मेलन सम्पन्न हुआ

इस सम्मेलन में डुमरी प्रखण्ड के सभी स्वजातीय बन्धु (महिलाएं एवं पुरूष) उपस्तिथि सहित जिला एवं प्रखण्ड स्तर के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे , आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर , समाज के जिला अध्यक्ष दिलीप नीलेश ने कहा कि देश में चल रहा लोकसभा चुनाव पूरी दुनियां की सबसे बड़ी लोकतंत्र का महापर्व है, इस चुनाव में हमलोगों को भारत सरकार का चुनाव करना है, इसलिए अपने समाज का यह वोट बेकार नहीं जाने देना है, राष्ट्रहित में मोदी जी के हाथों को मजबूत करना है

जिला के अन्य अनेक वक्ताओं ने भी संबोधित किया

इस सम्मेलन को भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने मोबाइल फोन द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधन करते हुए तेली समाज को चुनाव में भाजपा के पक्ष में बढ़चढ़ कर कार्य करने का आह्वान किया, साथ ही चुनावी विजय के पश्चात उनकी मांगों को पूरा करने के अलावे बाबा-टांगीनाथ धाम का व्यापक सौंदर्यीकरण के साथ ही साथ, रोपवे की सुविधा से सुसज्जित करने एवं स्थानीय किसानों के हित में कृषि को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न चेकडेमों के निर्माण करने एवं सार्वजनिक सुलभ चिकित्सा सुविधा हेतु सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया।

उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव के पक्ष मे वोट कर भाजपा के सांसद प्रत्याशी समीर उरांव को विजयी बनाने का संकल्प के साथ सम्मेलन का समापन किया गया,
इस सम्मेलन में उपरोक्त अतिथिओं की उपस्थिति के अलावे विनीत देवी प्रियंका देवी सुजाता देवी राजमणि देवी सुनीता देवी प्रेमा देवी हेमा देवी रीता देवी गीता देवी चिंता देवी सरस्वती देवी दुर्गा साहू, राधे साहू संजय साहू अनिल साहू प्रदीप साहू जीवन साहू सरजू साहू पदारत साहू के अलावे सैकड़ों स्वजातीय बन्धु उपस्थित थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments