22.1 C
Ranchi
Saturday, April 19, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaबाजार समिति के द्वारा हार्ट अटैक से संबंधित विषय पर एक दिवसीय...

बाजार समिति के द्वारा हार्ट अटैक से संबंधित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन

कोडरमा : झारखंड राज्य कृषि विपणन परिषद के प्रबंध निदेशक के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बाजार समिति कोडरमा के द्वारा बाजार प्रांगण झुमरी तलैया में हार्ट अटैक से संबंधित विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया उक्त कार्यालय में मुख्य रूप से बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद एवं डॉक्टर सुनील कुमार यादव चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित रहे! कारशाला को संबोधित करते हुए डॉक्टर यादव ने बताया कि हार्ट अटैक आने के कुछ लक्षण है जिसमें सीने में दर्द, कंधे में दर्द आदि है जब भी ऐसा हो लोग डॉक्टर से सलाह ले और सही से उपचार करवा.

इससे संबंधित उन्होंने एक डेमो का भी प्रदर्शन किया जिसमें जब किसी व्यक्ति को हार्ट अटैक आता है तो किस प्रकार प्राथमिक उपचार किया जाए उसके संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई. इसके साथ ही साथ आए हुए लोगों को बीपी, शुगर, कोलेस्ट्रॉल के संबंध में भी किए जाने वाले प्राथमिक उपचार के बारे में बताया! सचिव बाजार समिति ने मंच संचालन करते हुए आए हुए अतिथियों, किसान भाइयों,व्यापारी भाइयों और मजदूर भाइयों को धन्यवाद ज्ञापन किया उक्त कार्यशाला में मुख्य रूप से मुकेश कुमार सिंह आनंद कुमार गोविंद कुमार रजत कुमार रवि सलूजा भगवान बरनवाल गणेश सोनकर रविशंकर सिंह अर्जुन सिंह काशीनाथ प्रसाद कुमार दास संजय सिंह हरजीत सिंह सतनारायण सिंह गोपाल रजक अंबर भारद्वाज बॉबी कुमार राजेश कुमार साहू रिंकी देवी सावित्री देवी गुंजन देवी मधु देवी सरिता देवी सुनीता देवी सुशीला देवी सीमा देवी सुनीता देवी गायत्री देवी सायरा बानो सरस्वती देवी सूफी कुमारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे|

News – Praveen Kumar.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments