37.3 C
Ranchi
Sunday, May 18, 2025
Advertisement
HomeNationalकेजरीवाल बोले-हेेेेमंत सोरेन को सीएम पद नहीं छोड़ कर,उन्हें भी जेल से...

केजरीवाल बोले-हेेेेमंत सोरेन को सीएम पद नहीं छोड़ कर,उन्हें भी जेल से ही सरकार चलानी चाहिए थी

नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत पर मात्र 21 दिन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर कहा कि उन्हें सीएम पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था। उन्हें भी जेल से सरकार चलानी चाहिए थी। भाजपा पर करारा प्रहार करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मुझे किसी पद का लालच नहीं है, ऐसी सीएम की 100 कुर्सी देश के नाम कुर्बान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे तो मोदी सरकार जिस राज्य में चुनाव हारेंगे, वहां के सीएम को उठाकर जेल में डाल देंगे और उस राज्य की सरकार गिरा देंगे। आज मैं अगर दिल्ली की जेल से इस्तीफा नहीं दे रहा, तो इस तानाशाही के खिलाफ संघर्ष कर रहा हूं।

‘पीएम भ्रष्टाचार से नहीं लड़ रहे, बल्कि भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रहे हैं’

उन्होंने कहा कि मुझे कुछ लोगों ने कहा कि आप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा क्यों नहीं दे देते। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि मैं यहां सीएम-पीएम बनने नहीं आया हूं। पिछले 75 सालों में अबतक इतने राज्यों में चुनाव हुए लेकिन सबसे ऐतिहासिक जीत आम आदमी पार्टी की हुई। ऐतिहासिक बहुमत से आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि इनका लक्ष्य है कि विपक्ष के नेताओं को जेल में डालना है। जब वो लोग हमें हरा नहीं पाए तो उन्होंने षड्यंत्र करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पता है कि वो हमें दिल्ली में हरा नहीं सकते, इसलिए उन्होंने झूठा षडयंत्र रचा कि केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ेगा और सरकार गिर जाएगी, पार्टी टूट जाएगी। उनकी मंशा तो पूरी नहीं हुई। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि वह भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं लेकिन सभी चोर उनकी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments