भरनो : ग्रामीणों की मांग पर NHAI के प्रोजेक्ट ड्रायरेक्टर भरनो पहुंचे,निरीक्षण के बाद सर्विस सड़क की ऊंचाई कम करने का दिए आदेश । एन एच 23 सड़क चौड़ीकरण के तहत नवाटोली से ब्लॉक चौक तक सर्विस पथ की ऊंचाई कम करने को लेकर नावाटोली के ग्रामीण विगत 3 माह से आंदोलन कर रहे थे ।इस निमित एनएचएआई के प्रोजेक्ट ड्रायरेक्टर राजीव रंजन बीते शाम कार्यस्थल पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या से अवगत हुए ।साथ ही उक्त सड़क निर्माण का अवलोकन किया ।
उन्होंने ग्रामीणों को समस्या को देखते हुए RKD के पदाधिकारियों को मुख्य सड़क से सर्विस पथ नीचे बनाने का आदेश दिया । ग्रामीणों ने फरवरी माह में नवटोली से ब्लॉक चौक तक मुख्य सड़क के दोनो साइड सर्विस पथ नीचे बनाने को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था ।ताकि सड़क किनारे स्थित दर्जनों घर सर्विस पथ के लेबल में रह सके । क्योंकि उक्त स्थान पर मुख्य सड़क की ऊंचाई 15 फीट से ऊपर बनाई जा रही है ।और अगर सर्विस पथ भी ऊंचा होगा तो सड़क किनारे स्थित घरों के लोगो को सर्विस पथ पर चढ़ने के लिए सीढ़ी लगाना पड़ेगा,और बरसात में घर के बाहर पानी भरा रहेगा ।इसलिए सर्विस पथ को नीचे बनाने की मांग पर ग्रामीण अड़े थे ।
एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर के द्वारा सर्विस सड़क नीचे बनाने का आश्वासन दिए जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली ।मौके पर RKD के सीजीएम, जीएम सहित एस के रवि,सत्यनारायण केशरी,बसंत केशरी,सतीश गुप्ता,जितेंद्र चौबे,गुजुवा महली,कंचन केशरी,पीकू केशरी,विकास केशरी सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया