जिसमें घाघरा ने टॉस जीतकर पहले यह गेंदबाजी का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने उतरी टोटो की टीम ने 9.2 ओवरों में सभी विकेट होकर 66 रन ही बना सकी। टोटो की तरफ से अंतिम में बल्लेबाजी करने आए असीम ने 16 रन , अंकित ने 13 रन व मंटू ने 11 रन का योगदान दिया। घाघरा की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए दिनेश ने तीन ओवरो में 23 रन देखकर 3 विकेट हाशिल की वही रोहित ने तीन ओवर में 12 रन देखकर 2 विकेट हासिल किया। जवाबी पारी खेलने उत्तरी घाघरा की टीम ने 5.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। घाघरा की तरफ से रोहन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंद में 38 रन की पारी खेली , वहीं विजय ने पांच गेंद पर 15 रन की पारी खेली। टोटो की तरफ से कोई भी गेंदबाज ने उम्दा प्रदर्शन नहीं कर पाएं ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया