23.2 C
Ranchi
Friday, April 11, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड स्थित, रांची गुमला एनएच चौड़ीकरण का कार्य...

गुमला जिला अंतर्गत सिसई प्रखंड स्थित, रांची गुमला एनएच चौड़ीकरण का कार्य देख रहे एनएचएआई के साइट इंजीनियर चिन्मय सौरभ ने कंस्ट्रक्शन कंपनी आरकेडी के जीएम राजकुमार रेड्डी और डीपीएम सुरेश मोहंती के विरुद्ध दुर्व्यवहार करते हुए जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.

दर्ज केस में कहा गया है कि साइट इंजीनियर चीन्मय सौरभ लावागाई नागफेनी टोल प्लाजा के पास कार्य की गुणवत्ता की जांच कर रहा था,इसी क्रम में नेशनल हाईवे के ठेकेदार आरकेडी के डीपीएम सुरेश मोहंती व जीएम राजकुमार रेड्डी अपने श्रमिको के साथ आए और मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कॉलर पकड़ कर धक्कामुक्की करने लगे.विरोध करने पर श्रमिकों से लोहे का रोड एवं बेलचा मंगाकर जान से मारने का प्रयास किया.वह किसी तरह से वँहा से भागकर थाना आया और दोनो के विरुद्ध केस दर्ज कराते हुए जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments