पोस्टमार्टम के बाद उक्त दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला के समक्ष एक ऑल्टो कार और बाइक में सीधी जोरदार टक्कर होने के कारण दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गयें , और ऑल्टो कार चालक उक्त कार छोड़कर उक्त घटनास्थल से भागने में सफल रहा, बाद में घटनास्थल पर उपस्थित ग्रामीणों द्वारा उक्त दोनों गंभीर रूप से घायल व्यक्त, जलडेगा गंगू टोली निवासी एल आई सी एजेंट सुधीर कंडूला तथा मंगल केरकेट्टा उर्फ मंगल लोहार को आनन-फानन में इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लियें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था,
परन्तु उनके परिवार और परिजन अस्पताल में उपस्थित नहीं होने के कारण उन्हें रांची रिम्स नहीं ले जा सका और उक्त दोनों व्यक्तियों की मौत गुमला सदर अस्पताल में हो गयी, उक्त सूचना मिलते ही गुमला सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुमला सदर थाना के एस.आई. मुनेश तिवारी उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर उक्त दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार और बाइक को जब्त कर गुमला सदर थाना भेजा गया और स्वयं गुमला सदर अस्पताल में पहुंचकर उक्त दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर , पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेजवाया गया , जहां पोस्टमार्टम के बाद उक्त दोनों शवों को उसके परिजनों को सौंप दिया गया हैं ।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया