19.1 C
Ranchi
Monday, April 14, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghअखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई की हुई बैठक

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई की हुई बैठक

पंजीयन सख्या 5680/81- 82

कॉपीराइट नंबर ए 140992/2022 ,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई हजारीबाग जिला अध्यक्ष अरुण प्रभात सिन्हा के नेतृत्व में आज एक बैठक मुनका बगीचा में आयोजित हुई। हजारीबाग जिला कार्यालय समाज के लोगों ने सर्व समिति से निर्णय लिया कि सभी लोग मतदान करें और इस लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग ईस चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।लोगों से जागरूकता अभियान चला कर ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि 20 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें । साफ सुथरे छवि के उम्मीदवार को अपना मत देकर अपना मताधिकार का सदुपयोग करें ।किसी के दबाव या प्रभाव में ना आकर लोग स्वेच्छा से अपना मतदान करें । इसको लेकर बैठक में सहमति बनी। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला इकाई में कहा कि हमारे लगभग पूरे हजारीबाग लोकसभा में 90000 से ज्यादा मतदाता है जो एक निर्णायक भूमिका अदा करते हुए प्रत्याशी को जीतने का काम करती है। कहा कि हमारा समाज देश और राष्ट्र निर्माण में अपना मताधिकार का प्रयोग करें आज की बैठक में जिला अध्यक्ष अरुण प्रभात सिन्हा, अजय कुमार अम्बष्ठ ,
विपिन बिहारी , अनूप कुमार सिन्हा, संजय कुमार सिन्हा,
भैया संतोष कुमार, भैया मुरारी सिन्हा, अर्चना सिन्हा, श्वेता सिन्हा, रूपेश बिहारी लाला, रश्मि बिहारी लाला, विभुती कुमारी सिन्हा, शशिकांत आदि उपस्थित थे।

News – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments