23.1 C
Ranchi
Tuesday, September 17, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaप्रखंड परिसर रायडीह में कई महीनो से जमीन पर बिखरा पड़ा है...

प्रखंड परिसर रायडीह में कई महीनो से जमीन पर बिखरा पड़ा है बिजली केबल तार, सरकारी संपत्ति का हो रहा नुकसान

प्रखंड परिसर रायडीह में केबल का बिजली का तार बिखरा पड़ा हुआ है। जो नष्ट हो रहा है।पिछले छः माह पूर्व प्रशासन द्वारा परिसर स्थित 48 यूकेलिप्टस के पेड़ों को कटवाया गया था।पेड़ों को काटकर नीचे गिराने में बिजली के खंभे, तार और स्ट्रीट लाइट इसके चपेट में आ जाते।जिससे दुर्घटना भी घट सकती थी।साथ बिजली विभाग की संपत्ति को नुकसान होने की संभावना थी ।इसलिए संवेदक के द्वारा विद्युत विभाग को कुछ खम्भे और उसमें लगे बल्बों, तारों को तत्काल हटाने का आग्रह किया गया था।

साथ ही काम हो जाने के उपरांत पुनः उसी स्थिति में खम्भे, तारों व बल्बों को स्थापित करने की बात कही गई थी ।लेकिन इतने दिनो के बाद भी केबल तार और खम्भे जमीन पर बिखरे पड़े है।स्ट्रीट लाइट बल्ब का भी कुछ अता पता नहीं है। इससे शाम होते ही परिसर में अंधेरा छा जाता है। ये बिखरे तार अनुपयोगी साबित हो रहा है।और विद्युत विभाग की सम्पति नुकसान हो रहा है।नवागढ़ पंचायत के मुखिया अनूप फ्रांसिस कुजूर ने प्रखंड प्रशासन से जल्द ही उखाड़े गए बिजली खम्भे को गाड़कर तार और बल्ब लगाने की मांग की है।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments