डीसी ने कहा कि अंबेडकर के दिखाए पथ पर चलते हुए महिलाओं के उत्थान और शिक्षा का सामान अवसर बेटियों को मिले, इस दिशा में हम सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है। बाबा साहेब के विचार और आदर्श हमेशा समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य करते हैं। राष्ट्र के निर्माण में उनके संघर्षों एवं मूल्यों का अहम योगदान है। उनके विचार को आत्मसात करते हुए न सिर्फ एक आदर्श व्यक्ति बल्कि एक उत्कृष्ट एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी बाबा साहेब की अद्भुत प्रतिभा, ज्ञान एवं आदर्शों को दुनिया हमेशा याद रखेगी।