गुमला – गुमला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में चेंबर का एक प्रतिनिधिमंडल गुमला सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अनुपम किशोर से मिलकर स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न समस्याओं को रखा। जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टरों की कमी के साथ-साथ रोगियों के समुचित इलाज हेतु बेड की संख्या बढ़ाने पर बात की गई। इसके साथ-साथ पेइंग वार्ड के कमरों की संख्या बढ़ाने पर भी चेम्बर के अधिकारीयों ने बातें रखी। इसपर उन्होंने जानकारी दिया कि यह सभी आपकी पुरानी मांगे हैं, इसलिए अविलंब बेड की संख्या को बढ़ाकर इसकी संख्या 11 कर दी गई है, एवं साधारण बेड की संख्या पर उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर के बगल में महिला कॉलेज परिसर खाली है, इस पर उपायुक्त महोदय से बातचीत के पश्चात कुछ ठोस निर्णय लिया जाएगा।
डॉक्टर अनुपम किशोर ने स्वयं अस्पताल परिसर में चेंबर के पदाधिकारी को घुमाया एवं विभिन्न विषयों की जानकारी दी। साथ ही पाया गया कि मरीजों की समस्या पर , डॉक्टर किशोर स्वयं एक्टिव होकर ज्वलंत समस्याओं का निदान करने का प्रयास कर रहे हैं।
प्रतिनिधि मंडल में राजेश सिंह, अभिजीत जायसवाल रॉकी, बबलू वर्मा, मुनीलाल साहू, प्रणय कुमार एवं इम्तियाज मिनी शामिल है।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया