पुलिस अधीक्षक कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि तिलैया थानान्तर्गत गुरुद्वारा के पास कुछ लोग आमलोगो को धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर लॉटरी से जूआ खेला जा रहा है। इसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक , कोडरमा के द्वारा थाना प्रभारी, तिलैया के नेतृत्व में एक छापामारी ठीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिनांक-25.05.2024 को लॉटरी का टिकट तथा एक व्यक्ति मो० मुस्तकीम को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में तिलैया थाना काण्ड संख्या-123/24, दिनाक-25.05.2024 दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है:-
गिरफ्तार अभियुक्त मो० मुस्तकीम, पिता-मो० शेखावत, सा०-करमा तिलेटांड, वार्ड नम्बर-03, थाना-तिलैया, जिला-कोडरमा ।
जप्त सामान में-कार्टुन में रखा हुआ लॉटरी का टिकट 1260 बंडल, प्रत्येक बंडल में 50 पीस कुल-63000 लॉटरी टिकट, टिकट के ऊपर नागालैण्ड स्टेट लॉटरीज डियर टिस्टस् लिखा हुआ।
छापेमारी दलःमें शामिल –
विनय कुमार पु०नि०-सह थाना प्रभारी, तिलैया।
स०अ०नि० रंजीत कुमार झा, तिलया थाना।
सशस्त्र बल, तिलैया थाना।
NEWS – PRAVEEN KUMAR.