रांची : झारखंड में मैट्रिक पेपर लीक मामले में डीजीपी अनुराग गुप्ता ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को पेपर लीक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में शामिल सभी मुख्य आरोपी सहित 10 लोग गिरफ्तार हो गये हैं। डीजीपी ने बताया कि ट्रक से पेपर उतरते समय ब्लेड मारकर एक प्रश्नपत्र निकालकर वायरल किया गया था। इस मामले में विधानसभा में सरकार पर विपक्ष हमलावर है. विपक्ष सीबीआई जांच की मांग पर अड़ा हुआ है.
पुलिसिया जांच में पता चला है कि ट्रक से प्रश्नपत्रों को स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में जिन मजदूरों को लगाया गया था, उनमें कुछ छात्र भी थे। उन्हीं छात्रों ने कुछ प्रश्नपत्रों को गायब कर दिया। इन्हीं लोगों के माध्यम से प्रश्नपत्र अलग-अलग इलाके में भेजे गये। इस बीच पुलिस ने मंगलवार को गिरिडीह के न्यू बरगंडा में छापामारी कर छह छात्रों को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार छात्रों की निशानदेही पर ही पुलिस स्ट्रांग रूम तक पहुंची थी.