22.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसांसद सुखदेव भगत मुड़मा जतरा खुंटा शक्ति स्थल पर मत्था टेककर शांति,...

सांसद सुखदेव भगत मुड़मा जतरा खुंटा शक्ति स्थल पर मत्था टेककर शांति, भाईचारगी की कामना

मानसून सत्र में में सरना धर्मकोड के मामला को संसद में प्रमुखता से रखेंगे

गुमला – लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र से सुखदेव भगत प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर सांसद बने ।सांसद बनने के उपरांत सबसे पहले सुखदेव भगत आज मुड़मा पहुंचकर वहां पर स्थित जतरा खुंटा शक्ति स्थल पर मत्था टेककर क्षेत्र में शांति ,समरसता और भाईचारा की कायम रहने के लिए प्रार्थना किये। इससे पूर्व लेदा पाहन के द्वारा विधिवत पूजा पाठ संपन्न कराया गया। पूजा संपन्न होने के उपरांत ऐतिहासिक राजी पाइया जतरा समिति मुड़मा के द्वारा नवनिर्वाचित सांसद सुखदेव भगत का भव्य स्वागत किया गया।

मौके पर सुखदेव भगत ने सबसे पहले उपस्थित जतरा समिति के सभी लोगों का उनका अभिनंदन करने के लिए आभार प्रकट किये ।सुखदेव भगत ने कहा कि चुनाव में आदिवासी समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिला है। आदिवासी समाज के उत्थान के लिए वह पूरा काम करेंगे। लाखों की संख्या में सरना धर्म के मानने वाले लोग हैं। आदिवासियों की प्राकृतिक आस्था, पूजा पद्धति और विशिष्ट रीति रिवाज के संरक्षण हेतु जनगणना कॉलम में सरना धर्म कोड को शामिल करने की मांग को आने वाले मानसून सत्र में संसद में प्रमुखता से रखेंगे ।मौके पर सीताराम भगत, कमले किस्पोट्टा रंथू उरांव, अनिल उरांव, लच्छू उरांव ,वीरेंद्र उरांव ,सुमित उरांव ,सुका उरांव, सुशील उरांव, सुमित्रा उरांव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments