अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
“पेड़ लगाएं धरती बचाएं”
सरना स्थल पहुंच कर पूजा अर्चना किया।
मिलकर हरा भरा सुंदर हजारीबाग बनाएंगे।
ग्लोबल वार्मिंग का असर हम सब के जीवन शैली पर आज के दौर का सबसे बड़ा सवाल है । ग्लोबल वार्मिंग से हो रही जलवायु परिवर्तन को अगर समय पर न रोका गया तो जीवनदायिनी गंगा बाढ़ और तबाही ले आएगी। तापमान बढ़ता जाएगा। तमाम वैज्ञानिकों और बुद्धिजीवियों ने चिंताएं जताई हैं। इसलिए हमनें ठाना है कि 100000( एक लाख )पौधा मिलकर लगाना है।
हमें आशा है कि आप सभी का सहयोग व मार्गदर्शन इस अभियान मे मिलेगा।
NEWS – VIJAY CHAUDHARY.