14.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaकार दुर्घटनाग्रस्त , पांच बोरा गांजा बरामद , गांजे का मूल्य लगभग...

कार दुर्घटनाग्रस्त , पांच बोरा गांजा बरामद , गांजे का मूल्य लगभग 19 से 20 लाख रुपया आंका जा रहा है ।

गुमला – गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने अपने कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया की गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा. देवाकी बाबा धाम पुल के समीप शुक्रवार को पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ और कार ( वाहन) जांच के दौरान बिना नंबर प्लेट कार को हाथ देकर बहन चेकिंग के दौरान रुकने का संकेत दिया गया पर उक्त नहीं रुक बाद में पुलिस द्वारा पीछा करने पर तेज रफ्तार से भागने उक्त हुंडई कंपनी का औरा कार देवाकी बाबा धाम तक पहुंचा. जहां तीखा मोड़ होने के कारण उक्त कार अनियंत्रित हो कर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया,

यह देख उक्त कार में सवार सभी गांजा तस्कर और कार चालक पकड़े जाने के भय से , उक्त कार और पांच बोरा गांजा छोड़कर भागने लगे जिन्हें पुलिस बाल के जवानों ने काफी दूर तक खदेड़कर दो युवकों को पकड़ने में सफल रही पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया की उक्त 108 किलोग्राम गंज उड़ीसा से तस्करी कर बनारस के मंडी में बेचने के लिए ले जा रहे थे , दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में बताया की मैं अंकित कुमार पांडेय रोहतास का रहने वाला हूं और दूसरा युवक ने अपना नाम राज सिंह उत्तर प्रदेश का रहने वाला हूं , बाद में घाघरा पुलिस द्वारा उक्त कार और उक्त कार के डिक्की में रखा गया 108 किलोग्राम गांजा जप्त कर और उक्त दोनो युवकों को विधिवत गिरफ्तार करते हुए , उन्हें प्रेस मीडिया और न्यायालय में प्रस्तुत कर गुमला जेल भेज दिया गया हैं

कार की डिक्की में पांच बोरा में गांजा लदा कर उड़ीसा प्रदेश से तस्करी करने के उद्देश्य और अधिक कीमत में बनारस के मंडियों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था, उक्त बोरा को खोलकर देखा गया , तो उक्त सभी पांचों बोरा में गांजा भरा हुआ था. उक्त घटना के बाद घाघरा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें. उक्त घटना की जानकारी गुमला जिला पुलिस कप्तान (शंभू कुमार सिंह) महोदय को और मुझे (एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ) दी गई थी, उक्त पांच बोरा गांजा का वजन 108 किलोग्राम है जिसकी मूल्य 19 से 20 लाख रुपया बताई जा रहे हैं , गुमला पुलिस कप्तान शंभू कुमार सिंह एवं एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव उक्त नेटवर्क को तोड़ने के लिए गहराई से पूछताछ , छानबीन और जांच में जुट गए है. गांजे का मूल्य लगभग 19 से 20 लाख रुपया बताया जा रहा हैं

उड़ीसा – मध्य प्रदेश ( छत्तीसगढ़ ) का प्रवेश द्वार बॉर्डर होने के कारण विभिन्न आकार प्रकार के प्रतिबंधित अवैध नशीले पदार्थ का और प्रतिबंधित अवैध गोवंशीय तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है , जंगली रास्ते और रहस्यमई सड़कों का जाल होने के कारण आसानी से पुलिस को चकमा देकर अवैध तस्करी का धंधा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लाख कोशिश के बावजूद उक्त तस्करी का खुला खेल फर्रुखाबादी खेला जा रहा हैं, घाघरा. देवाकी बाबा धाम पुल के समक्ष शुक्रवार को पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ उक्त कार से जांच के दौरान कार से गांजा का जखीरा मिला.और उक्त हुंडई कंपनी के औरा नामक कार किसका है और उक्त तस्करी के नेटवर्क को कौन-कौन लोग चला रहे हैं , इसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments