26.1 C
Ranchi
Saturday, July 27, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihएनडीए में पहली बार आजसू को मिलेगी जगह...चंद्रप्रकाश चौधरी मंत्री पद की...

एनडीए में पहली बार आजसू को मिलेगी जगह…चंद्रप्रकाश चौधरी मंत्री पद की शपथ लेंगे 

रांची : नरेंद्र मोदी 9 जून को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। सूत्रों के हवाले से निकलकर आ रही खबर के अनुसार पहली बार आजसू को एनडीए में मंत्री पद मिलनेवाला है. नरेंद्र मोदी के साथ कल झारखंड से आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी भी शपथ लेंगे। चंद्रप्रकाश चौधरी ने दूसरी बार गिरिडीह लोकसभा सीट से जीत हासिल की है। उन्होंने जेएमएम के मथुरा प्रसाद महतो को 80 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हराया है। नरेंद्र मोदी के साथ कल एनडीए के 14 सहयोगी दलों के 18 सांसद मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। वैसे कोडरमा से सांसद अन्नपूर्णा देवी का नाम भी चर्चा में है। अन्नपूर्णा देवी को लेकर राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इसकी दो बड़ी वजह है, पहली यह कि पिछले कार्यकाल में उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा मिला था। उनके प्रदर्शन से मोदी सरकार खुश हैं और उन्हें प्रमोट कर सकती है. कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसकी दूसरी बड़ी वजह यह है कि केंद्रीय कैबिनेट में महिलाओं की उपस्थिति अनिवार्य है. इस अनिवार्यता को भी अन्नपूर्णा देवी पूरा कर रही है। हालांकि इस रेस में गोड्डा से चौथी बार जीतकर आनेवाले निशिकांत दुबे के नाम की भी चर्चा चल रही है।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments