30.4 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया और पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर...

पुलिस ने एक अज्ञात शव बरामद किया और पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में भेजवाया गया है , जहां शीतगृह में पहचानी के लिए 72 घंटे रखी जाएगी ।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित सिसई थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को एक अज्ञात ब्यक्ति का शव बरामद किया है. उक्त शव मुर्गू पंचायत के कामता गांव के समक्ष पारस नदी में बने एक कुआँ से बरामद किया गया ,गाँव के कुछ चरवाहों ने कुआँ में शव को तैरते देखकर ग्रामीणों को सूचना दिया.देखते ही देखते उक्त शव को देखने वालों की भीड़ जमा हो गई , किन्तु किसी ने उक्त शव का पहचान नहीं कर पायें , उक्त.सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त शव को कुआँ से निकालकर थाना ले गई.

मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष है, हाथ में मोली धागा पहना हुआ है तथा दाहिना हाथ में माँ का टैटू बना हुआ है.शव के शरीर मे कई जगह चोट के निशान है और उसके शरीर मे कपड़ा नहीं है।
शव को देखने से लगता है की किसी दूसरे जगह उसकी हत्या कर , उक्त शव को छिपाने के नीयत से तीन से चार दिन पहले कुआँ में डाल दिया गया होगा.पुलिस सभी पहलुओ पर विचार करते हुए, गहराई से छानबीन और पूछताछ शुरू कर दी हैं।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments