31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaपिता ने थाना में आवेदन सौंप कर बेटी की गुमशुदगी का सनहा...

पिता ने थाना में आवेदन सौंप कर बेटी की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया

गुमला – जिला अंतर्गत स्थित कटकाही पुजारटोली निवासी जेठु मुंडा ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर अपने बेटी की गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है. जिसमें कहा गया है कि मेरी पुत्री सुरजमुनी मुंडा, चंद्रमुनी मुंडा व दुर्गेश मुंडा तीनों साथ में गुमला के सरहुल नगर में रहकर पढ़ाई करते है. चार जून की शाम मेरी बेटी सुरजमुनी मुंडा टाउन जा रहे है , कह कर घर से निकली थी , जो अभी तक वापस नहीं आई. जिसका काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पा रहा है. उन्होंने अपनी बेटी सुरमुनी को खोजने की गुहार लगाया है.

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments