पिकअप वाहन के छत पर सवार दर्जनों लोग 40 फीट गहरे नदी में गिरे और हुए गंभीर रूप से घायल, कई लोगों की स्थिति गंभीर।
घायलों की संख्या अधिक होने के कारण , गुमला, लोहरदगा, बिशुनपुर और सिसई से 108 एंबुलेंस बुलाया गया।
कई घायलों की स्थिति गंभीर , गुमला सदर अस्पताल और रांची रिम्स के डॉक्टरों की देखरेख में उक्त गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा हैं।
गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा थाना क्षेत्र मे एक अनियंत्रित , तेज रफ्तार , पिकअप वाहन, के चालक ने घाघरा नवडीहा जर्जर पुल के समक्ष डिवाइडर से टक्कराकर सीधे उक्त पुल को टक्कर मार दी, उक्त स्थान पर वर्षों से पुल निर्माण का कार्य भी चल रहा है और उस जगह पर संबंधित पुल निर्माण कंपनी द्वारा किसी प्रकार का कोई सांकेतिक चिन्ह भी नहीं दी गई है फलस्वरूप वाहन चालक उक्त स्थान पर भ्रमित हो जाते है
जिसके कारण उक्त पिंकअप वाहन भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उक्त पिकअप वाहन के छत में सवार दर्जनों युवक उक्त पुल के 35 ,40 फीट नीचे नदी में गिरकर गंभीर रूप से हुए घायल साथ ही साथ उक्त पिंकअप वाहन के अंदर में सवार दर्जनों लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए , कुल मिलाकर दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये और उक्त घटनास्थल पर चारों तरफ सोमवार के सन्ध्या लगभग 6.30 बजे उक्त स्थान पर एकाएक जोर जोर से चीख पुकार की आवाज सुनकर , उक्त क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों ने उक्त घटनास्थल पर पहुंचकर सर्वप्रथम घायलों को नदी और बस से निकला गया और उन्हें उक्त गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को उठाकर एक स्थान पर किया गया और उक्त घायलों की संख्या अधिक होने के कारण आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल व्यक्तिओं को सर्वप्रथम इलाज के लिये
सदर अस्पताल गुमला पहुंचाने के लिये , गुमला, लोहरदगा , बिशुनपुर और सिसई से 108 एंबुलेंस को उक्त घटनास्थल पर बुलाया गया और ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को इलाज के लिये , गुमला सदर अस्पताल ले जाया गया , जहां डॉक्टरों ने कुछ अति गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद , बेहतर इलाज के लिये , रांची रिम्स रेफर कर दिया गया, बताया जाता हैं की उक्त पिकअप वाहन में सवार होकर लगभग दो दर्जन बाराती,घाघरा थाना स्थित केरागानी ग्राम से , लोहरदगा जिला अंतर्गत स्थित कंडरा डीपाटोली ग्राम में बाराती गयें हुए थे
वापसी के क्रम में उक्त पिकअप गाड़ी घाघरा थाना स्थित नवडीहा पुल के समक्ष उक्त पिकअप वाहन अनियंत्रित और तेज रफ्तार के कारण उक्त पिकअप वाहन के चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और घाघरा नवडीहा पुल में जोरदार सीधे टक्कर मार दिया , फलस्वरुप उक्त पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उक्त पिकअप वाहन में सवार दो दर्जन बाराती भंभीर रूप से घायल हो गये , जिन्हें इलाज के लिये गुमला सदर अस्पताल और रांची रिम्स रेफर किया गया है , जहां डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा हैं, केरागनी ग्राम निवासी राजकुमार लोहार, नंदू लोहार, चक्रपाल उरांव, कमलेश उरांव , अमर उरांव , चंदू लोहार सहित अन्य अनेक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।