राँची, 11 जून 2024 – झारखंड सरकार ने राज्य में बढ़ती गर्मी और तपिश को देखते हुए सभी सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षाएं 12 जून 2024 से 15 जून 2024 तक बंद करने का आदेश जारी किया है।
सरकारी आदेश संख्या-1033 दिनांक 09.06.2024 के तहत पहले सभी स्कूलों को 15 जून तक सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन वर्तमान में भीषण गर्मी के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि अब उक्त तिथियों तक सभी कक्षाएं बंद रहेंगी।
अधिकारियों के अनुसार, इस अवधि के बाद सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी। निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत किया जाएगा।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और इसका अनुमोदन विभागीय प्रभारी सचिव महोदय द्वारा प्राप्त किया गया है।
ज्ञापन संख्या-2/वि01-03/2024/1053 के अनुसार, इस आदेश की जानकारी विभागीय सचिव के आप्त सचिव, निदेशक प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा, झारखंड राज्य परियोजना निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद्, निदेशक झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण, निदेशक झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, सभी उपायुक्त, सचिव झारखंड अधिविध परिषद्, सभी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को दी जा चुकी है।
NEWS DESK