22.1 C
Ranchi
Friday, April 18, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaअपनी ही पत्नी की हत्या करने वाले , हत्यारे पति संजय साहू...

अपनी ही पत्नी की हत्या करने वाले , हत्यारे पति संजय साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा गुमला जिले।

मीडिया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर पत्नी के हत्यारे पति संजय साहू को गिरफतार कर भेजा गुमला जिले।

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित पालकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत तापकारा गांव के 28 वर्षीय महिला होलिका देवु का हत्या बिते कल बुधवार को दोपहर के आस पास दतली डैम के समीप बालकू पहाड़ के पास गले पर नुकीली हथियार से मार कर हत्या किया गया था. इस संर्दभ में कांड के त्वारित उदभेदन हेतू पुलिस अधीक्षक महोदय गुमला के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बसिया क्षी नाजिर अख्तर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया.

जो गुप्त सुचना के आधार पर मृतिका के पति संजय साहू उम्र 30वर्ष पिता स्व जगरनाथ साहू ग्राम तापकारा को गिरफ्तार करने के बाद अपराध स्वीकार करते हुए बतलाया कि पत्नी होलिका देवी का किसी अन्य लड़के के साथ अवैध संबंध था जिसको लेकर संजय साहू अपने पत्नी का हत्या लोहे का एक रड व मृतक का पर्स को तापकारा के पुल के नीचे फेंक दिया था. जिसे पालकोट पुलिस बरामद कर लिया है.

इसके अलावा कांड में शामिल एक मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है। प्रेस कान्फ्रेंस कर अभियुक्त को गुमला जेल भेज दिया गया. छापामारी दल में बसिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर, पालकोट थाना प्रभारी मो० जंहागीर, एस आई गौतम वर्मा, एस आई रामचंद्र यादव, ए एस आई परथो खलखो के आलावे पुलिस जवान शामिल थे.

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments