26.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsHazaribaghबीईसी एवं जेईआरडीए के सहयोग से स्टार लेबलिंग एंड स्टैंडर्ड प्रोग्राम का...

बीईसी एवं जेईआरडीए के सहयोग से स्टार लेबलिंग एंड स्टैंडर्ड प्रोग्राम का हुआ आयोजन।

हजारीबाग फेडरेशन ऑफ़ चैंबर और इंडस्ट्री के पदाधिकारी हुए शामिल।

हजारीबाग।

हजारीबाग के गीतांजलि होटल में शनिवार को देर शाम बीईसी एवं जेईआरडीए के सहयोग से स्टार लेबलिंग एंड स्टैंडर्ड प्रोग्राम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में रांची से इंजीनियर ऑडिटर के रूप में चंदन तिवारी मुख्य रूप से मौजूद हुई उनके द्वारा ग्राहकों एवं विक्रेता गण को विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बताया गया कि बीईई द्वारा उपकरण के स्तर लेवलिंग की महत्व को विस्तार रूप से बताया गया और उपकरणों के स्तर लिविंग के फायदे भी ग्राहकों एवं विक्रेताओं को विस्तार रूप से बताया गया तकनीकी क्षमता के विषय में ग्राहकों को विस्तार रूप से बताया गया कि यदि हम 3 स्टार का सामान प्रयोग करते हैं तो बिजली का बिल अधिक आता है वही हम 5 स्टार का सामान उसे करते हैं तो बिल काम आता है। वही प्रशिक्षण के दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों को एनर्जी ऑडिटर चंदन तिवारी के द्वारा मोमेंटो एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम आयोजित करना काफी सराहनीय है इसका प्रचार प्रसार अधिक से अधिक होना चाहिए ताकि हर ग्राहकों तक या बात पहुंच सके ऐसे कार्यक्रम आयोजित के लिए हम पूरी आयोजक मंडली का आभार प्रकट करते हैं जिन्होंने ग्राहकों के प्रति इतना सजकता से कार्यक्रम आयोजित किया वहीं ग्राहकों के साथ विक्रेताओं को भी आमंत्रित किया।

मौके पर :– चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुबोध अग्रवाल,सह सचिव तारिक अहमद रजा, खेतान ऑटोमोबाइल के संचालक बजरंग लाल अग्रवाल सहित कई प्रतिष्ठा के संचालक एवं ग्राहक मौजूद थे।

NEWS – Vijay Chaudhary.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments