31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaसिसई में मिले शव के हत्यारे गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

सिसई में मिले शव के हत्यारे गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए

गुमला: सिसई प्रखंड में 9 जून 2024 को सिसई थाना अंतर्गत ग्राम मूर्गु और बरगाँव के बीच पारस नदी के कुएं में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। इस घटना के संबंध में सिसई थाना में कांड संख्या 64/2024, दिनांक 09/06/2024 के तहत धारा 302/201 भा.दं.वि. के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अनुसंधान के दौरान अज्ञात शव की पहचान कुश महतो, उम्र 30 वर्ष, पिता उदित महतो, निवासी डुमरला, पोस्ट खरका, थाना गुमला के रूप में की गई। इसके बाद एक छापामारी दल का गठन किया गया जिसमें अनुसंधानकर्ता प्रमोद कुमार, आशीष कुमार, अनुज कुमार, और आरक्षी नरेंद्र सरदार तथा संदीप एक्का शामिल थे।

छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त सुनील उरांव, उम्र 22 वर्ष, पिता स्व. डिलू उरांव, निवासी बरगाँव, पति टोली, थाना सिसई को 19 जून 2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और गुमला जेल भेज दिया गया है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से समाज में न्याय और सुरक्षा का संदेश पहुंचा है।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया।

Edited by – Sanjana Kumari.

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments