25.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआज नगर भवन गुमला में निपुण समागम 2024 का हुआ आयोजन, मुख्य...

आज नगर भवन गुमला में निपुण समागम 2024 का हुआ आयोजन, मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी रहें मौजूद

गुमला : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार जिला शिक्षा विभाग द्वारा निपुण समागम 2024 का आयोजन करते हुए नगर भवन गुमला में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया । आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप से उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी उपस्थित थे । विशिष्ट अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त गुमला, दिलेश्वर महतो, तथा अपर समाहर्ता शशिंद्र बड़ाइक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, आरती कुमारी, जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक रंजन उपस्थित थे ।

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी नूर आलम खां द्वारा स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की जानकारी दी गई ।

जिले के चयनित 100 शिक्षकों के द्वारा केजी से कक्षा तीन तक के बच्चो के बीच भाषा एवम गणित के साथ खेल खेल में पढ़ाई के लिए पिछले चार दिन तक कार्यशाला कर मॉडल बनाए गए थे जिसके प्रदर्शन के लिए प्रखंडवार स्टाल लगाया गया था ।

 

उपायुक्त तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रखंडवार स्टॉल का भ्रमण किया गया । इस मौके पर उपायुक्त द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा गया कि ऐसे गतिविधियों का निरंतर आयोजन किया जाना चाहिए ।

आज के इस टीएलएम मेले से चयनित मॉडल को राज्य स्तरीय निपुण समागम में भेजा जाएगा तथा सभी लोग 4 से 6 जुलाई तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे । गुमला से कुमार सुंदरम भारद्वाज तथा शिक्षिका सोनाली त्रिपाठी द्वारा मंच संचालन किया गया । आज के इस मेला में रोबो रेस तथा रोबो फाइट गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया गया । इस मेले में शहरी क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों द्वारा भाग लिया गया ।

आज के कार्यक्रम में एडिपीओ पियूष कुमार के साथ सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी आदित्य राज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । आज के कार्यक्रम में चयनित 100 शिक्षकों के साथ सभी प्रखंड से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बिआरपी, सीआरपी आदि मौजूद थे ।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया   

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments