गुमला जिला अंतर्गत स्थित भरनो बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पुनरीक्षण कार्य से संबंधित सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक किया ।इस निमित उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं का नाम जोड़ने,नाम हटाने ,मतदाता त्रुटि में सुधार,मतदान केंद्रों को व्यवस्थित करने एवं मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सभी दलों को सहयोग जरूरी है ।
बीते लोकसभा चुनाव में प्रखण्ड के कई पंचायतों में 60 % से कम मतदान हुआ है ।मारासीली पंचायत में सिर्फ 37.48 % ही मतदान हुआ जो काफी दुखद है ।आप सभी दलों के लोग ऐसे पंचायतों में मतदाताओं को जागरूक करने में प्रशासन का सहयोग करें ।बैठक में जर्जर हो चुके ओमेसेरा स्थित बूथ संख्या 185 को जौली विद्यालय में शिफ्ट करने का प्रस्ताव पारित किया गया ।
साथ ही पलायन और नशापान को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव पारित किया गया ।बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष आशीषनाथ शाहदेव,वरिष्ठ कांग्रेसी पतित पावन शाही,मीडिया प्रभारी सुनील रवि, हाकीम खान,मीर दुबराज, झामुमो कार्यकर्ता शमसाद खान,सोबराती अंसारी, शकीम अंसारी,भाजपा अध्यक्ष संतोष पांडा,नेसार खान एवं निर्वाचन से मनिता कुमारी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
News – गनपत लाल चौरसिया