17.1 C
Ranchi
Monday, November 25, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह में रोटरी व लायंस क्लब ने नये सत्र 2024-25 की शुरुआत...

गिरिडीह में रोटरी व लायंस क्लब ने नये सत्र 2024-25 की शुरुआत वृक्षारोपण व रक्त दान शिविर लगाकर किया

गिरिडीह : सामाजिक गतिविधियों के लिए समर्पित रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह द्वारा सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजन कर सत्र 2024-25 के प्रथम दिन की शुरुआत की गई। शिविर का विधिवत् उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगड़िया ने फीता काट कर किया। शिविर में रोटरी से जुड़े लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिसमें 40 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। इस मौके पर रोटरी द्वारा डॉक्टर डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के अवसर पर चिकित्सक डॉ मो. आजाद, डॉ. राम रतन केडिया, डॉ. शशि भूषण चौधरी, डॉ. मीता साव, डॉ. विकास माथुर, डॉ. विनय गुप्ता, डॉ. सौहेल अख्तर, डॉ. विकास लाल एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रभाष कुमार दत्ता, सीए संजय शर्मा, सीए विकास बगड़िया को सम्मानित किया गया।

प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण सबसे कारगर उपाय

कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के नए अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला, सचिव मयंक राजगढ़िया, रक्तदान शिविर के संयोजक डॉ तारक नाथ देव, अमित अग्रवाल, मनीष वर्णवाल, अमित गुप्ता, राजेंद्र बगड़िया, नरेंद्र सिंह, राजन जैन, संतोष अग्रवाल, पीयूष मुसद्दी, आशीष तरवे, रवि बगड़िया, मनीष केडिया, देवेंद्र सिंह, विकास बसईवाला, अमित डे, नवीन सेठी, प्रमोद कुमार, नीरज शर्मा, प्रदीप डालमिया, तरणजीत सिंह, शंभु जैन, लक्खी गौरीसरिया, अभिषेक जैन, अजय जैन, अमित तुलस्यान, शरद रूंगटा, सिद्धार्थ जैन एवं ब्लड बैंक के कर्मचारियों सराहनीय योगदान रहा। इधर, समाज के लिए समर्पित लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट द्वारा सोमवार को सर जेसी बोस गर्ल्स हाईस्कूल में 25 छायादार वृक्ष लगाकर लायंस नये सत्र वर्ष 2024-25 की शुरूआत की गई। इस दौरान क्लब के पदाधारकों व स्कूल के छात्राओं ने परिसर में वृक्षारोपण किया। मौके पर क्लब के जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत जिला 322 ए के सभी क्लबों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है। कहा कि पूरा विश्व प्राकृतिक असंतुलन से जूझ रहा है, ऐसे में प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण सबसे कारगर उपाय है।

कार्यक्रम में कई शिक्षकों-छात्राओं ने भाग लिया

क्लब के अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष क्लब के द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों में 1500 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन लायन संजय कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट एलसीआईएफ कोऑर्डिनेटर लायन राजेश कुमार गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, क्लब सचिव लायन सुदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन राहुल प्रसाद, उपाध्यक्ष राहुल कुमार, डॉक्टर सुमन कुमार, लायन अमरनाथ मंडल, अवनीश अंशु, शत्रुघ्न सिंह, विकास कुमार वर्मा, विकास गुप्ता के अलावे स्कूल के शिक्षक अमरेश कुमार सहित स्कूल के कई शिक्षकों-छात्राओं ने भाग लिया।
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments