23.7 C
Ranchi
Thursday, April 3, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsKodermaफुलवरिया से प्रेमी युगल फरार, शादी कर वीडियो किया वायरल

फुलवरिया से प्रेमी युगल फरार, शादी कर वीडियो किया वायरल

कोडरमा, डोमचांच: फुलवरिया गाँव से एक प्रेमी युगल फरार होकर शादी कर लिया है और अपना वीडियो वायरल किया है। वीडियो में प्रेमिका ने कहा है कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। उसने लोगों से आग्रह किया है कि वे इस मामले में कोई केस न करें और यदि केस हुआ है तो उसे वापस ले लें। उसने स्पष्ट किया है कि इसमें किसी का कोई हाथ नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोनों प्रेमी और प्रेमिका फुलवरिया गाँव के ही रहने वाले हैं। प्रेमिका का नाम अंजली कुमारी है और उसके पिता का नाम विक्रम सिंह है। अंजली की उम्र 17 वर्ष है और वह उच्च विद्यालय फुलवरिया की पूर्व छात्रा है। प्रेमी का नाम रॉबिन कुमार है, उसके पिता का नाम दिलीप मेहता है। रॉबिन की उम्र लगभग 23 वर्ष है और वह ऑटो चालक है।

प्रेमी के परिजनों ने नवलशाही थाना में आवेदन देकर सन्हा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

News – प्रवीण कुमार

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments