गुमला – गुमला सदर प्रखंड स्थित टोटो के मेन रोड स्थित हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। प्रथम दिन बुधवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में भारी संख्या में युवक युवतियां महिला पुरुष शामिल हुए। जिले का अबतक का सबसे लंबी कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में लगभग 2 किमी लम्बी कतार लग गई थी। श्रद्धालु ने नदी में जल उठाने से पहले नवर्धनी पूजन व गंगा पूजन किया।
फिर हनुमान जन्मस्थली आंजनधाम स्थित नदी से कलश में जल भरकर पैदल टोटो के हनुमान मंदिर पहुंचे। इस दौरान जय श्री राम, पवन पुत्र हनुमान,अंजनी माता की जय जयकार चहुंओर गूंज उठा।
तपती धूप व भीषण गर्मी के बावजूद तनिक भी श्रद्धालुओं की आस्था कम नही हुई। श्री राम के जयकारों से उनका मनोबल बढ़ता रहा। मंदिर पहुंच कर कलश यात्रा पूर्ण करने के बाद उन्हें शीतलता व सुकून का एहसास हुआ।
श्रद्धालु मंदिर में मत्था टेक सुख शांति की कामना किए व मनोकामना मांगे। टोटो का हनुमान मंदिर अति प्राचीन हनुमान मंदिर था जिसका नवनिर्माण किया गया है। मान्यता है कि यहां सच्चे दिल से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। हर मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना करने आते हैं। ओर हनुमान चालीसा का पाठ में भाग लेते हैं।
यह मंदिर हनुमान जन्मस्थली से सटे टोटो के महावीर चौक पर स्थित है। यही कारण है कि गुमला जिले के लगभग सभी प्रखंडों से श्रद्धालु पहुंचे थे।
बनारस व टोटो के आचार्य नर्मदेश्वर मिश्रा, पुरुषोत्तम भारद्वाज, अमित तिवारी, रिसभ तिवारी, शत्रुधन पांडे,प्रभाकर पाण्डेय ने पहले दिन का पूजा प्राश्चित पूजन, दसविध स्नान,वरुण पूजन, पंचांग सुधि, वेदी पूजन और जलाधिवास विधि विधान से संपन्न कराया। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओ के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी।
वहीं बाहर से आए अतिथियों का ढोल नगाड़े व पारंपरिक वाद्य से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में रांची,लोहरदगा व गुमला के कई बड़े समाजसेवी भाग लिए।
समिति ने सभी को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। पगडीपोशी भी की गई।
तीन दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ से हिंदू धर्मावलंबी में उत्साह का माहौल है। हनुमान जन्मस्थली व टोटो में भक्ति की धारा बह रही है।
मौके पर रांची के समाजसेवी भीम प्रसाद, समिति के अध्यक्ष अमरनाथ गुप्ता,अशोक साहू, राजेश हलवाई, लक्ष्मी गुप्ता,बैजनाथ गोप,श्याम जी सोनी,पन्नालाल गुप्ता, बबलू भगत,रंजित गुप्ता, राजेश प्रजापति, जयराम प्रसाद, दीपक प्रजापति, बजरंग ठाकुर, संजय उरांव, रवि गुप्ता,मंटू कुमार,बजरंग गुप्ता,छोटू कुमार,गोलू,वीके गुप्ता, आशीष गुप्ता,
विनोद जायसवाल, शशिप्रिया बंटी, शंभुलाल प्रसाद, महिला समाजसेवी लता गुप्ता, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश सिंह, रवीद्र सिंह,यशराज,जीवन साय,राजकुमार साहू, चंदन हालदार, रवि नायक,सागर महतो,राजू गुप्ता,अजय हलवाई सहित हजारों श्रद्धालु भाग लिए।
गनपत लाल चौरसिया