31.1 C
Ranchi
Sunday, April 20, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaभरनो: रांची में भरनो की युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत, कमरे...

भरनो: रांची में भरनो की युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत, कमरे में लटका मिला शव

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित भरनो के गुलैची टोली निवासी स्व गोबरा उरांव एवं सलगी उरांव की 22 वर्षीय बेटी सुशीला तिर्की का शव रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में उसके किराए के कमरे में बीते बुधवार की दोपहर फांसी के फंदे से लटका मिला। सुखदेव नगर पुलिस के द्वारा परिजनों को जानकारी मिली, मां का कहना है कि सुशीला ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर फांसी का रूप दिया गया है।

इसकी जांच होनी चाहिए ।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया ।सुशीला पढ़ाई के लिए रांची के पहाड़ी मंदिर के पीछे किराए पर कमरा लेकर अकेले रहती थी । वह एस एस मेमोरिरियल कॉलेज में बी ए पार्ट वन में पढ़ाई करती थी। उसकी मां सलगी उरांव मजदूरी कर बेटे, बेटी, विधवा बहू और नाती पोते को पालती है, बड़े बेटे की मौत 9 महीने पहले बीमारी से हुई है। यह परिवार अत्यंत गरीबी से जूझ रहा है।

बेटी का शव सुखदेव नगर पुलिस के सहयोग से गांव लाया गया है। इनके पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नही हैं।उन्होंने प्रखंड प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से मदद की गुहार लगाई है।

News – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments