25.1 C
Ranchi
Tuesday, May 6, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaआदिम जनजाति परिवारों के बीच रागी बीज का वितरण

आदिम जनजाति परिवारों के बीच रागी बीज का वितरण

ग्रामीण विकास विभाग का प्रयास

गुमला – गुमला जिला के घाघरा प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आदिम जनजाति परिवारों के बीच रागी बीज का वितरण किया गया। इस मौके पर 15 आदिम जनजाति परिवारों को रागी बीज वितरित किए गए।

बीडीओ का संदेश

प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार ने बीज वितरण के दौरान आदिम जनजाति परिवारों को संबोधित करते हुए कहा, “रागी बीज लगाकर अपनी आय को दोगुनी करें। वैज्ञानिक तरीके से खेती कर अपने फसलों का उत्पादन बढ़ाएं।”

वितरण की प्रक्रिया

जेएसएलपीएस के बीपीएम अभिनंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 175 आदिम जनजाति परिवारों के बीच रागी बीज वितरित किया जाना है। प्रत्येक लाभुक को 5 किलो रागी बीज दिया जा रहा है। इस बीज की गुणवत्ता उच्च कोटि की है, जिससे उत्पादन क्षमता अधिक होगी।

उपस्थित लोग

इस कार्यक्रम में उड़ान के नागेंद्र सिंह, नईम अंसारी, लाभुक कमला असुर, शांति असुर, सुमित्रा असुर सहित कई लोग उपस्थित थे।

इस बीज वितरण का उद्देश्य आदिम जनजाति परिवारों को सशक्त बनाना और उनकी आय में वृद्धि करना है। वैज्ञानिक खेती से इन परिवारों को बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर करना ग्रामीण विकास विभाग का मुख्य लक्ष्य है।

News – गनपत लाल चौरसिया

Edited by- संजना कुमारी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments