13.1 C
Ranchi
Sunday, November 24, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaघाघरा प्रखंड में बीएलओ कर्मियों की बैठक

घाघरा प्रखंड में बीएलओ कर्मियों की बैठक

बीएलओ रजिस्टर प्रपत्र का वितरण

गुमला – गुमला जिला के घाघरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को बीएलओ कर्मियों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बीएलओ कर्मियों के बीच बीएलओ रजिस्टर प्रपत्र 6, 7, और 8 का वितरण किया गया।

मतदाता सत्यापन पर जोर

बैठक में बीपीआरओ शंकर साहू ने बीएलओ कर्मियों को निर्देश दिया कि वे घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें। उन्होंने कहा, “जो भी नए मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, उनके फॉर्म भरकर जमा करें ताकि उन्हें मतदाता सूची में शामिल किया जा सके। कोई भी मतदाता ना छूटे।”

मृत और स्थानांतरित मतदाताओं का सत्यापन

शंकर साहू ने बताया कि मृत मतदाताओं और एक जगह से दूसरी जगह चले गए मतदाताओं की सूची बनाएं और उसका सत्यापन कर रिपोर्ट जमा करें।

उपस्थित अधिकारी

इस मौके पर निर्वाचन कंप्यूटर सहायक ज्योति लाल महतो, नोरबेता टोप्पो, संपत्ति देवी, और फिलोमिना टोप्पो सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य था कि मतदाता सूची को अपडेट और सही रखा जाए ताकि आगामी चुनावों में कोई भी मतदाता वंचित ना रहे।

News – गनपत लाल चौरसिया

Edited by- संजना कुमारी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments