गुमला – गुमला जिला मुख्यालय में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर पतंजलि योग समिति गुमला एवं भारत स्वाभिमान गुमला के तरफ से पालकोट रोड स्थित लक्ष्मी मंदिर में एक कुण्डीय यज्ञ एवं हवन का कार्यक्रम सुबह 10 बजे कराया गया। इसके पश्चात गुरु दक्षिणा कार्यक्रम किया गया। सभी कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात उपस्थित सभी लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में आगामी 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस मनाने पर भी विशेष चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोला प्रसाद, प्रियंका कुमारी, रुपेश सोनी, रणधीर कुमार वर्मा, श्रुति कुमारी, पुष्प लता देवी, उषा किरण, सुनील कुमार दास, सुनीता कुमारी लक्ष्मी देवी अनीशा केसरी, प्रभा देवी, हरिहर नाथ सिंह, श्यामली मित्रा, अर्चना कुमारी, गजराज महतो,सावित्री भगत, हिना देवी, रीना देवी,राधा कुमारी साह, अनीशा केसरी, पिंकी देवी, निशा देवी, गीता देवी, लक्ष्मी देवी, सुनीता कुमारी,शकुंतला देवी, डॉ अनुपमा कुमारी,हरेराम गौतम,श्याम प्रसाद गुप्ता, हितेश्वर भगत, आशीष पांडे,आनंद प्रसाद गुप्ता, गुड़िया ओहदार अनुभव कुमार अमृता कुमारी इत्यादि अन्य लोग भी उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया