गुमला जिले के शत् प्रतिशत PVTG समुदाय के नागरिकों को सरकार की सभी कल्याण कारी योजनाओं का लाभ मिल सके जिला प्रशासन का है लक्ष्य
गुमला: – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में PM JANMAN योजना को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया । समीक्षा के क्रम में पीएचडी विभाग को शत प्रतिशत PVTG ग्रामों में घर-घर जल पहुंचा है या नहीं इसकी पुष्टि करते हुए सूची उपलब्ध कराने की बात कही।
सभी PVTG ग्रामों में मोबाइल नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को शत प्रतिशत PVTG ग्राम अंतर्गत नागरिकों का राशन कार्ड बनवाने की बात कही उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का नाम राशन कार्ड से छूट गया है तो उसका नाम अविलंब जोड़ने को कहा गया। साथ ही उपयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी PVTG परिवारों को डाकिया योजना से राशन उपलब्ध कराया जाए।
उपायुक्त ने जिन भी PVTG ग्राम अंतर्गत सड़क की स्थिति सही नहीं है वहां सड़क निर्माण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने की बात कही।
उन्होंने शत प्रतिशत PVTG समुदाय के नागरिकों को पीएम किसान, KCC, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, IFR/FRA पट्टा, किसान क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवास, जल जीवन मिशन, मोबाइल नेटवर्क, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्म योजना, गरीब कल्याण, छात्रवृत्ति, मातृ वंदना, विद्युत, आदि जैसी सभी सुविधाओं एवं योजनाओं से आच्छादित करने हेतु निर्देश दिया गया।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी ब्लॉक के आयुष्मान ऑपरेटर को सभी का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कड़ा निर्देश दिया गया।इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त दिलेश्वर महतो, परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जेटीडीएस, एलडीएम व अन्य उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया