28.1 C
Ranchi
Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
HomeCrimeभाई ने भाई के रिश्ते को किया शर्मसार , छोटे भाई ने...

भाई ने भाई के रिश्ते को किया शर्मसार , छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी , डंडे से वार कर की निर्मम हत्या

गुमला – गुमला जिला अंतर्गत स्थित घाघरा थाना के बिमरला पंचायत के गुटवा गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठी डंडे से वार कर की निर्मम हत्या, घाघरा को सूचना मिलते ही घाघरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुयें उक्त शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेजवाया गया और भाई हत्यारे आरोपी को गिरफतार कर घाघरा थाना लाया गया और गहराई से छानबीन एवं पूछताछ की जा रही हैं,
बिमरला के गुटवा गांव में छोटे भाई अजय टोप्पो ने बड़े भाई बसंत टोप्पो को लाठी डंडे से मार कर हत्या कर दिया। वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ रविवार को गांव पहुंच मृतक बसंत टोप्पो का शव और हत्या के आरोपी छोटे भाई अजय टोप्पो को कब्जे में लेकर थाना चल आई। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सभी खेत से कम कर कर अपने घर शाम को 7 बजे लौटे थे। इसी बीच हड़िया दारु पीने को लेकर दोनो भाई अजय और बसंत में बहस हो गई। इस क्रम में घर में रखें लाठी डंडे से अजय ने अपने बड़े भाई बसंत के सिर पर वार कर दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वही ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना घाघरा थाना को दी गई। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंच। आरोपी को हिरासत में लिया और शव को कब्जे में कर थाना लाया। घटना के बाद से ग्रामीण आरोपी अजय को पकड़ कर रखे थे इसके बाद पुलिस को अजय को सौंपा।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments