25.1 C
Ranchi
Thursday, September 19, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaगुमला थाना क्षेत्र में पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के लिए बीट सिस्टम...

गुमला थाना क्षेत्र में पुलिसिंग को सुदृढ़ बनाने के लिए बीट सिस्टम लागू

गुमला: गुमला थाना के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी पुलिसिंग के लिए बीट सिस्टम लागू किया गया है। बढ़ती आबादी और कानून-व्यवस्था की बेहतर निगरानी के उद्देश्य से थाना क्षेत्र को चार बीटों में विभाजित किया गया है। हर बीट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों का निर्धारण कर वहां बीट पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

बीट वार विवरण:

  1. बीट नं.-01: चेटर, चाहा, टुकु टोली, लुथरन स्कूल, पुराना बस डिपो, सोसो मोड़, बलदन चट्टी, चन्दाली, बस स्टैण्ड, चन्दाली पूर्वी भाग, सोसो मोड़ पूर्वी, दुन्दरिया बैंक कॉलोनी, डाडूटोली, आजाद बस्ती, हुसैन नगर, कुम्हार टोली, राजा कॉलोनी, अहमद लाइन, मदीना मस्जिद, खड़ियापाड़ा, गौसनगर, चाँदनी चैक, इस्लामपुर, पंजाबी गली, बाजारटाँड़, डुमरटोली।
    • पदाधिकारी: पु0अ0नि0 अंकित राज (7004737037), पु0अ0नि0 राजेन्द्र कुमार (7909014032)
  2. बीट नं.-02: करमटोली, बुढ़वामहादेव, जिला स्कूल, शास्त्रीनगर, दुर्गानगर, रामनगर, करौंदी।
    • पदाधिकारी: पु0अ0नि0 गुलशन भेंगरा (8340441687), स0अ0नि0 नंदु कुमार (7050974674)
  3. बीट नं.-03: लक्ष्मणनगर, बाजार समिति, पोड़हाटोली, विन्हयाचल नगर, ढोढरी टोली, तर्री, नेट्रोडेम स्कूल, सरनाटोली, गोकुलनगर, मुरली बगीचा, एडवांस अस्पताल, पंचमुखी मंदिर, हरिओम कॉलोनी, वीरसिंह कॉलोनी, ज्योति संघ, बड़ा ईक मुहल्ला, जवाहर नगर, डिक्सनरी मुहल्ला।
    • पदाधिकारी: पु0अ0नि0 मुनेश तिवारी (7903402657), स0अ0नि0 मो0 जसमुद्दीन (620473008)
  4. बीट नं.-04 (प्रस्तावित टोटो थाना): आंजन, खरका, फोरी, टोटो, बसुआ, कतरी, कोटाम, डुमरडीह, नावाडीह, पतगछा, कांसीटोली, भंडरिया, अटरिया।
    • पदाधिकारी: पु0अ0नि0 उदेश्वर पाल (6205903206), स0अ0नि0 मो0 गफ्फार अंसारी (6202939715)

सुरक्षा के दृष्टिकोण से तैनात टाइगर मोबाइल: गुमला थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए 4 टाइगर मोबाइल को तैनात किया गया है। ये मोबाइल टीमें दिन, शाम, और रात में अलग-अलग शिफ्टों में गश्त करेंगी।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शम्भु कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर टाइगर मोबाइल्स को रवाना किया। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

NEWS – गनपत लाल चौरसिया

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments