31.6 C
Ranchi
Friday, April 4, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsRanchiझारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से...

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक नेताओं से 15 दिनों के अंदर मांगा आवेदन 

रांची : झारखंड में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से चुनाव लड़ने को इच्छुक नेताओं से प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों को उनका आवेदन मांगा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनने के इच्छुक सभी नेताओं से आवेदन सहित विस्तृत जानकारी एवं बायोडाटा प्राप्त कर सूची प्रदेश कांग्रेस को 15 दिनों के अंदर जमा करें। उन्होंने बताया कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पंचायत से लेकर राज्य स्तर तक गंभीरता के साथ तैयारी में जुटी हुई है। सभी जिला अध्यक्ष प्रखंड अध्यक्षों को पूर्व में निर्देश दिया जा चुका है कि जनता के हितों के संदर्भ में कांग्रेस के दृष्टिकोण से उन्हें पूरी तरह अवगत करायें। इसके साथ ही साथ महागठबंधन सरकार द्वारा झारखंड में किए गए जनहित के कल्याणकारी योजनाओं को भी जनता के समक्ष रखें, ताकि बीजेपी जनता को किसी भी तरह भ्रमित ना कर सके।

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments