गुमला – गुमला जिला मुख्यालय स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना, गुमला द्वारा हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिले के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं आम नागरिकों के लिए 02 ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया था, जिसमें जिले के विद्यार्थी, शिक्षकों एवं अन्य लोगों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास एवं तिरंगा से संबंधित इन दोनों क्विज में कुल 2254 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ज्ञात हो कि सिकछा कर भेंट के सहायक नोडल पदाधिकारी श्री दिलदार सिंह द्वारा गुगल फार्म अंतर्गत ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी निर्माण कर क्विज हेतु लिंक उपलब्ध कराया गया था । उनके द्वारा बताया गया कि प्रतिभागियों के बीच जागरूकता के उद्देश्य से जिले के विभिन्न विद्यालयों के आई0सी0टी0 लैब में आयोजन कराया गया। साथ ही विभिन्न विद्यार्थी, शिक्षक एवं अन्य लोग अपने मोबाइल फोन के माध्यम से क्विज में भाग लिये। इस क्विज में 1323 लोगों के द्वारा 80-100 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किया गया जो कुल 2254 का 59 प्रतिशत है। साथ ही कुल 780 लोगों द्वारा 40-80 प्रतिशत अंक प्राप्त किया गया जो लगभग 35 प्रतिशत है।
इस क्विज में 526 लोगों द्वारा शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया गया। झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित इस क्विज में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा शुभकामनाएं दी गई हैं ।
News – गनपत लाल चौरसिया