25.1 C
Ranchi
Monday, April 21, 2025
Advertisement
HomeLocal NewsGumla18 अगस्त 2024 को चौकीदार नियुक्ति लिखत परीक्षा का आयोजन किया गया...

18 अगस्त 2024 को चौकीदार नियुक्ति लिखत परीक्षा का आयोजन किया गया है।

गुमला – गुमला उपायुक्त के आदेशानुसार निर्गत संयुक्तादेश ज्ञापांक-258 (1) / गो० दिनांक 16.08.2024 द्वारा संसूचित व निदेशित है कि चौकीदार नियुक्ति लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक-18.08.2024 को पूर्वा० 11.00 बजे से अप० 12.30 बजे तक तक होना सुनिश्चित है। तद्‌आलोक में उक्त परीक्षा के सफल संचालन कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सुनिश्चित कराया जाना है।

उक्त आलोक में लोक परिशाँति एवं विधि व्यवस्था के साथ निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु राजीव नीरज, अनुमण्डल दण्डाधिकारी, गुमला के निर्देश पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 (पूर्व का दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-144) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केन्द्र यथा राजकीय उच्च विद्यालय, करंजटोली, गुमला/एस०एस०बालिका उच्च विद्यालय, गुमला / एस०एस०+2 उच्च विद्यालय, गुमला/नेट्रोडैम स्कूल, गुमला / संत इग्नासियुस उच्च विद्यालय, गुमला/संत पात्रिक उच्च विद्यालय, गुमला/उर्सुलाईन बालिका उच्च विद्यालय, गुमला/डॉन बॉस्को स्कूल, गुमला/महिला महाविद्यालय, पुग्गु/संत अन्ना उच्च विद्यालय दाउद नगर पुग्गु / कार्तिक उराँव महावि

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments