गुमला – आगामी 23 अगस्त को भाजयुमो प्रदेश मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास घेराव कार्यक्रम के पूर्व युवा मोर्चा गुमला जिला द्वारा शहर के मुख्य मार्ग में विशाल मशाल जुलूस निकालकर भ्रष्ट्र राज्य सरकार की विफलताओं के खिलाफ एकजुट होने के लिए जनता से समर्थन मांगा।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पुराना नगर पालिका परिसर में एकत्रित होकर हाथों में मशाल-तख्ती लेकर शहर के मुख्य मार्ग में राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की वंदे मातरम- भारत माता की जय,इंकलाब जिंदाबाद का उदघोष किया।
टावर चौक गुमला में मशालजुलूस सभा में तब्दील हो गया।
मशाल जुलूस की अगुवाई कर रहे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संदीप प्रसाद ने कहा लूट और झूठ की बुनियाद पर बनी ठगबंधन की इस सरकार ने लाखों युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है, 5 लाख सरकारी नौकरी का वादा करने वाली हेमंत सरकार ने 5 साल में 5000 भी नौकरी नहीं दे पाई।
हर महीने बेरोजगारी भत्ता 5000 से लेकर 7000 रु.देने का वादा किया था लेकिन झूठ बोलने वाली सरकार ने भत्ता के नाम से राज्य की युवाओं को फूटी कौड़ी नहीं दिया।
अपने घर की तिजोरी भरने के लिय पेपर लीक करवा कर लाखों युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया। लाठियां के मार से राज्य के युवा दर्द से अभी तक कराह रहे हैं। राज्य के युवाओं ने ठान लिया है,इस निक्कमी सरकार को बदलना है।
जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू ने कहा गुमला जिला से हजारो भाजपा कार्यकर्ता संकल्पित होकर आगामी 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली में शामिल होंगे। युवाओं-आम जन का आक्रोश ही झारखंड से झामुमो और कांग्रेस के अत्याचार-तुस्टीकरण से मुक्ति दिलाएगा।जिलाध्यक्ष ने कहा भाजपा के राज्य में ही सुशासन आ सकता है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवप्रसाद साहू,पूर्व विधायक कमलेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर उरांव,जिला उपाध्यक्ष सयुंक्ता देवी,राधेश्याम कुशवाहा, हरिशंकर त्रिपाठी,निर्मल गोयल, विनोद कुमार ,पूर्व जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, अनूप चंद अधिकारी, सत्यनारायण पटेल,जिला महामंत्री यशवंत सिंह, राम अवतार भगत, भोला चौधरी,खुशमन नायक, शकुंतला उरांव,गौरी किंडो,बबलू वर्मा, शिवदयाल गोप,दामोदर कसेरा,सावित्री मेहता, दीप्ति कश्यप, सोनमणि उरांव, गुड्डी नंदा, छोटेलाल भगत, अरविंद मिश्रा,अनीता देवी,रामेश्वरी उरांव,पायल तिवारी,नीलम गुप्ता ललित गुप्ता,शम्भू नायक, विकास सिंह,किशोर मिश्रा,अनुप कुमार,उज्जवल मिश्रा,अविनाश कुमार,कौशलेंद्र जमुआर, हिमांशु केशरी,शंभू सिंह राजेश सिंह, राजकुमार राम, दिनेश चौधरी ,संतोष सिंह ,संजय साहू,बसंत उरांव,श्याम गुप्ता,हरिहर कुमार,सनोज वर्मा,सरयू प्रसाद,दीपांकर साहु,अनिकेत कुमार,अमन आनंद, हरमीत सिंह, संजीव कुमार, अजीत कुमार, संजय वर्मा,अशोक साहू,सुषमा गुप्ता, रेखा सिन्हा, सूर्या कुमार, सुमित कुमार, सुरेंद्र कुमार, अनमोल लाल, मनीष श्रवण,हरिहर कुमार, सुरेंद्र नारायण,सुमित कुमार,अजय उरांव,कुणाल गुप्ता,गणेश उरांव,पुष्पा देवी,बसंती देवी,रमेश राम,रीता देवी,गोपाल सिंह,व अन्य ढेर सारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया