गुमला – गुमला जिले के सिसई थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 23 पर स्थित नागफेनी गांव के पास आज सुबह नियमित जांच के दौरान दो बालू लदे हाईवा गाड़ियों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, सिसई अंचल अधिकारी नितेश खलखो, और थाना प्रभारी संदीप यादव की उपस्थिति में की गई।
जांच के दौरान पाया गया कि दोनों हाईवा गाड़ियों में खनन परिवहन चालान से अधिक बालू लदा हुआ था। यह खनिज परिवहन कानून का उल्लंघन है। विधिवत जांच के बाद पुष्टि होने पर दोनों गाड़ियों को जब्त कर सिसई थाना लाया गया। इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इस कार्रवाई का उद्देश्य अवैध खनन और परिवहन पर नियंत्रण रखना है, जो कि जिले में एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की नियमित जांच आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
News – गनपत लाल चौरसिया