गुमला – गुमला जिला मुख्यालय लोहरदगा रोड़ स्थित मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में नेशनल स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष में साइकिल रेस का आयोजन किया गया। जिसका मूल उद्देश्य राइड फॉर हेल्थ राइड फॉर अर्थ है। रविवार को आयोजित साइकिल रेस महेश्वरी भवन लोहरदगा रोड गुमला से बरटोली टोटो पेट्रोल पंप तक गया। वही पुनः महेश्वरी भवन में पहुंचकर समाप्त हुआ। लक्ष्य फिजिकल अकैडमी सहित अन्य प्रतिभागियों ने साइकिल रेस में हिस्सा लिया। साइकिल रेस में कुल 29 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तीन विजेता प्रतिभागियों को चेक देकर सम्मानित किया गया।
साइकिल रेस जीतने वाले प्रथम प्रतिभागी रामकुमार पासवान,द्वितीय नेमा कुमारी व तृतीय राम उरांव को क्रमशः 6 हजार,3100 एवं ₹2100 रुपए का इनाम स्वरूप चेक प्रदान किया गया। मीडिया प्रभारी रोहित खंडेलवाल ने बताया यह कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की 851 शाखाओं द्वारा एक साथ पूरे देश में आयोजित किया गया। वही साइकिल रेस को मुख्य अतिथि गुमला थाना के एसआई रमाकांत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच गुमला के सचिव संजीव मलानी, पंकज खंडेलवाल, नटवरलाल अग्रवाल,पंकज साबू,सुनील अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल,भूषण नरसरिया, कुणाल अग्रवाल,गोकुल अग्रवाल,सतीश मलानी,अमित मंत्री उर्फ गोलू, मीडिया प्रभारी रोहित खंडेलवाल, मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा के अध्यक्ष शिल्पा अग्रवाल,अंचल अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष ज्योति फोगला, गुमला थाना से रमाकांत सिंह, प्रतिभागी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
News – गनपत लाल चौरसिया