गुमला – गुमला जिले में ग्रामीण चौकीदार के कुल-226 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। दिनांक 18.08.2024 को लिखित परीक्षा सम्पन्न हो चुका है। झारखण्ड सरकार के द्वारा जिला स्तरीय मुफ्फसिल स्थापना के लिए लागू आदर्श आरक्षण:-
(i) पर्यटन कला संस्कृतिक खेल-कूद एवं युवा कार्य विभाग के संकल्प संख्या-1709, दिनांक – 12.09.2007 के आलोक में निर्धारित खेल-कूद कोटा से खिलाड़ियों के लिए 2% पद क्षैतिज के रूप में आरक्षित होगा।
कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, के संकल्प संख्या – 2249 दिनांक – 03.04.2016 के अनुसार निःशक्त जनों हेतु 4% क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य होगा।
कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, के संकल्प संख्या – 5555 दिनांक – 28.06.2016 के अनुसार अनुसूचित जनजाति के आरक्षण कोटि में से 2% पद आदिम जनजाति को अनुमान्य होगा।
नोट:- उपरोक्त आरक्षण का लाभ लेने हेतु अभ्यर्थी दिनांक-06.09.2024 अपराह्न 5:00 बजे तक जिला सामान्य शाखा, गुमला में अथवा Mail ID-generalsectiongumla@gmail.com में अपने प्रवेश पत्र की छाया प्रति के साथ स्वहस्ताक्षरित प्रमाण पत्र संलग्न कर जमा कर सकते हैं। उपरोक्त आरक्षण का लाभ लेने हेतु अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र दिनांक – 06.11.2023 या उसके पूर्व का निर्गत होना चाहिए। यह अभ्यर्थियों के लिए अंतिम अवसर है, इसके पश्चात किसी प्रकार का दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा।
News – गनपत लाल चौरसिया