गुमला – झारखंड शिक्षा परियोजना, गुमला द्वारा आज यू-डायस (U-DISE) अंतर्गत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, बीआरपी, सीआरपी, लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर, और एमआईएस कोऑर्डिनेटर सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिला के फील्ड मैनेजर, श्री रामचंद्र कुमार सिंह ने कार्यशाला में बताया कि भारत सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के आंकड़ों का संग्रहण किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में सभी श्रेणियों के विद्यालयों में उपलब्ध भौतिक सुविधाओं के साथ-साथ छात्रों और शिक्षकों के आंकड़ों को संधारित किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को यू-डायस ऑनलाइन प्रतिवेदन भरने के लिए आवश्यक जानकारियां दीं। साथ ही, उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों में सरकारी, अल्पसंख्यक, और निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ प्रशिक्षण आयोजित कर जल्द से जल्द सभी आंकड़ों की प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पियूष कुमार ने पीटीएम (PTM) और विद्यालय प्रबंधन समिति से संबंधित आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
इस अवसर पर एपीएम आदित्य राज, सूरज श्रीवास्तव, बीपीओ दिलदार सिंह, नीरज कुमार, लाल चंद्र शेखरनाथ शाहदेव, ओमप्रकाश दास, पुष्पा टोप्पो, तारा लकड़ा, एंजलिना मिंज, अनुपम कुमार, और सूरज लकड़ा सहित सभी लेखापाल, कंप्यूटर ऑपरेटर, बीआरपी और सीआरपी भी उपस्थित थे।
News – गनपत लाल चौरसिया
Edited by – Sanjana Kumari.