रांची : आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच के केन्द्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने शुक्रवार को पूर्व सीएम चम्पई सोरेन के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि श्री सोरेन भाजपा रूपी समुद्र में विधानसभा चुनाव के बाद विलीन हो जाएंगेl भाजपा झारखंड में सत्ता पाने की हनक में किसी भी हद तक जा सकती है, इसलिए वह तोड़-फोड़ की राजनीति में यकीन करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा को झारखंड के दलित-आदिवासी-मूलवासी समाज के बुनियादी सवालों से कोई लेना-देना नहीं है, बस भाजपा को इनके वोट से मतलब है, एक सोची-समझी रणनीति के तहत वह झारखंड के नेताओं को आगे रख कर वोट बटोरने का हथकंडा या कहें कि एक्सपेरिमेंट कर झारखंड को एक बार फिर राजनीतिक प्रयोगशाला बनाने पर आमादा है. श्री नायक ने कहा कि भाजपा कितना ही झारखंड में दम लगा ले, अब सत्ता हासिल करना मुश्किल है. झारखंडी जनता ने इन्हें 14 वर्षों तक सत्ता देकर देख लिया है. काफी संघर्ष के बाद ही भाजपा को सत्ता से बेदखल कर झामुमो गठबंधन की सरकार बनी है और यह जनता के बुनियादी सवालों के समाधान के प्रयास में है