गुमला – गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर विकास उद्यमी बोर्ड की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला उद्यमी समन्वयक सूरज कुमार को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 709 कारीगरों के आवेदन अग्रसारित करने के निर्देश दिए।
बसिया रामजरी के कारीगरों को CSR (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के तहत सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। इसके अलावा, पीएमएफएमई (PMFME) योजना के तहत गुमला जिले में कोई नई इकाई स्थापित करने के लिए अब तक स्वीकृति नहीं मिली है। इस पर उपायुक्त ने LDM और GM DIC को निर्देश दिया कि जिले के बैंकरों के साथ ऑनलाइन बैठक आयोजित की जाए और सभी शाखाओं से एक-एक स्वीकृति पत्र कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया जाए।
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बैठक के दौरान कई अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
News – गनपत लाल चौरसिया