28.1 C
Ranchi
Wednesday, September 18, 2024
Advertisement
HomeLocal NewsGumlaमुख्यमंत्री कार्यक्रम से संबंधित अंतिम तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के...

मुख्यमंत्री कार्यक्रम से संबंधित अंतिम तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक,कार्यक्रम स्थल का किया निरिक्षा

गुमला – गुमला जिले में दिनांक 5 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्धारित कार्यक्रम के आयोजन को लेकर गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी एवं पुलिस अधीक्षक शंभू कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में सिसई स्थित पंडरानी में सभी अधिकारियों के साथ अंतिम तैयारियों के निमित ज्वाइंट ब्रीफिंग हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन को उनके दायित्व एवं कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई एवं अनुशासन तथा निष्ठापूर्वक तरीके से कार्यक्रम का सफल आयोजन करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान कार्यक्रम की पूरी रूप रेखा पर चर्चा हुई तथा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान उपायुक्त द्वारा चयनित लाभुकों के आवागमन, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, वाहन पार्किंग, यातायात परिचालन, अग्निशमन दल एवं चिकित्सा दल की उपस्थिति तथा समुचित मात्रा में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति समेत विभिन्न तैयारियों को लेकर बिंदुवार चर्चा करते हुए सम्बन्धित पदाधिकारियों को सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मंच संचालन एवं अन्य गतिविधियों सहित विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था पर भी विशेष चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम स्थल के अंतिम तैयारियों का निरीक्षण किया, उन्होंने कार्यक्रम स्थल, मंच, गैलरी, स्टॉल्स, हेलीपैड इत्यादि का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त गुमला, एसडीओ सदर, डीएसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक, जिला खेल पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे।

न्यूज़ – गनपत लाल चौरसिया 

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments